ये इंडिया गठबंधन नहीं है, ये घमंडिया गठबंधन...

ये इंडिया गठबंधन नहीं है, ये घमंडिया गठबंधन...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में गुरुवार को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दिया...पीएम मोदी को शाम 4 बजे बोलना था लेकिन वह करीब एक घंटे देरी से बोले...लेकिन जब पीएम ने बोलना शुरु किया तो बोलने के कई रिकार्ड तोड़ दिये... पीएम ने 2 घंटे 12 मिनट का भाषण दिया...लेकिन मणिपुर पर 1 घंटे 32 मिनट बाद बोले...जब प्रधानमंत्री ने मणिपुर पर बात शुरू की, उसके पहले ही विपक्ष सदन से वॉकआउट कर चुका था...और इस तरह अविश्वास प्रस्ताव गिर गया...

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा मैं भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि उन्होंने विपक्ष को सुझाया और वे इसका प्रस्ताव लेकर आए...2018 में भी वे अविश्वास प्रस्ताव लाए थे। तब मैंने कहा था कि यह हमारी सरकार के लिए फ्लोर टेस्ट नहीं है...उन्हीं का फ्लोर टेस्ट है। हुआ भी वही। जब मतदान हुआ, तो विपक्ष के पास जितने वोट थे, उतने भी जमा नहीं कर पाए थे...इतना ही नहीं, जब हम सब जनता के पास गए तो जनता ने भी पूरी ताकत के साथ इनके लिए नो कॉन्फिडेंस घोषित कर दिया। चुनाव में NDA को कहीं ज्यादा सीटें मिलीं...एक तरह से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है... NDA और BJP 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर जनता के आशीर्वाद से वापस आएगी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंत में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दिया..PM ने ये भी कहा- UPA को लगता है कि देश के नाम का इस्तेमाल कर विश्वसनीयता बढ़ाई जा सकती है..ये इंडिया गठबंधन नहीं है...ये घमंडिया गठबंधन है। इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है..सबको प्रधानमंत्री बनना है...

Files