सी-विजिल एप पर हर दिन मिल रहीं एक सैकड़ा से अधिक शिकायतें

अनमोल संदेश, भोपाल
निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायतों के लएि लाए गए सी विजिल एप पर हर दिन करीब 106 शिकायतें मिल रही हैं। इन शिकायतों को निर्वाचन आयोग द्वारा तत्काल निराकरण किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक लोकसभा चुनाव के लिए 16 मार्च से आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हुई है। इसके बाद से नागरिकों से सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। आचार संहिता के 27 दिन यानी 16 मार्च से 11 अप्रैल तक सी-विजिल एप पर आचार संहिता उल्लंघन की 2852 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से सागर में 286, उज्जैन 232, ग्वालियर 179, मुरैना 172, राजगढ़ 160, रीवा 155, इंदौर 130, दमोह 120, सीहोर 118 और खरगौन जिले में 106 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीधी शिकायत करना चाहते हैं, तो वे सी-विजिल एप के माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित नागरिक को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सी-विजिल एप डाउनलोड करना होगा।
Files
What's Your Reaction?






