मुंबई ने 48वीं बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई

Mar 20, 2024 - 16:43
 0  1
मुंबई ने 48वीं बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई

एजेंसी, मुंबई 

रणजी ट्रॉफी के 89वें सीजन का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो सकता है। होम टीम मुंबई ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु को हराकर 48वीं बार रणजी के फाइनल में जगह बना ली। वहीं मध्य प्रदेश और विदर्भ टीम के बीच रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। वानखेड़े स्टेडियम 2011 का वनडे वल्र्ड कप फाइनल होस्ट करने के लिए फेमस है। जहां भारत ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी जीती थी। यहीं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अपना आखिरी इंटरनेशनल भी मैच खेला था। मुंबइ क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया, वानखेड़े स्टेडियम में ही फाइनल कराने के पूरे चांस हैं। आखिरी डिसिजन सेमीफाइनल के चौथे दिन तक आ जाएगा। अजिंक्य नायक ने कहा कि वानखेड़े स्टेडियम मुंबई क्रिकेट का घर रहा है। यहां 50 से ज्यादा सालों से मुंबई के होम मैच हो रहे। टूर्नामेंट की अहमियत और मुंबई क्रिकेट कम्यूनिटी को देखते हुए यहां फाइनल कराना बेस्ट डिसिजन होगा।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow