बुमराह ने आईपीएल में चटकाया फिफर

Apr 13, 2024 - 14:02
 0  1
बुमराह ने आईपीएल में चटकाया फिफर

मुंबई, एजेंसी

वानखेड़े स्टेडियम में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से जादू चलाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए मुकाबले में 5 विकेट चटका लिए। यह बुमराह का आईपीएल इतिहास में दूसरा फिफर है और वह बेंगलुरु के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले प्लेयर भी हैं। अकेले मुंबई के लिए डैथ ओवर्स में वह शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक 7 की इकोनमी से रन दिए हैं। जबकि बाकी गेंदबाज इस दौरान 14.97 की इकोनमी से रन दे चुके हैं। बुमराह ने अपने इस कारनामे के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।  

सीजन में मुंबई के गेंदबाजों की इकोनमी रेट में बुमराह अव्वल

सीजन में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह इस समय सबसे बढिय़ा इकोनमी रेट से रन दे रहे हैं। बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले के बाद जसप्रीत बुमराह की इकोनमी 5.95 हो गई। उनके बाद श्रेयस गोपाल (8.00), मोहम्मद नबी (8.00), आकाश मधवाल (10.17), गेराल्ड कोएत्जी (10.59), हार्दिक पंड्या (11.12), शम्स मुलानी (11.40) का नाम है।  

अपनी आखिरी गेंद से निराश हूं

बुमराह ने रिकॉर्ड बनाने के बाद कहा कि यह एक अच्छा दिन था। यह उन दिनों में से एक दिन था जब मेरी योजनाएं काम कर रही थीं। विकेट (शुरुआत में) चिपचिपा लग रहा था। अपनी आखिरी गेंद से निराश हूं। जब पहला ओवर फेंका तो एहसास हो गया था कि गेंद थोड़ी ग्रिप कर रही है। इसलिए आज अच्छी हार्ड लेंथ गेंदबाजी करना चाहता था। मैं 11 साल से ऐसा कर रहा हूं, इसलिए मुझे इसकी आदत हो गई है। अंत में जो हुआ वह यह था कि ओस पडऩे लगी और बल्लेबाजी करना बेहतर हो गया। अच्छे और बुरे दिनों को लेकर बहुत ऊपर या बहुत नीचे नहीं जाना चाहता। यह गेम बहुत बढिय़ा लेवलर है। कड़ी मेहनत करते रहना चाहते हैं। मुकाबले की बात करें तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी है।   

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow