वाशु भगनानी की शिकायत पर नेटफ्लिक्स की खरी खरी, हमें पूजा एंटरटेनमेंट से लेने हैं बाकी के पैसे

कभी हिंदी सिनेमा के प्रोड्यूसर नंबर वन रहे निर्माता वाशु भगनानी की फिल्म निर्माण कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट की बनाई फिल्मों में काम करने वालों के बकाया पैसे का मामला अब एक नया मोड़ लेता दिख रहा है। अपनी पिछली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के निर्देशक और दूसरे लोगों की फीस न देने का आरोप झेल रहे वाशु भगनानी ने अब उन लोगों के खिलाफ नए सिरे से मोर्चा खोल दिया है जो उनसे पैसे मांग रहे हैं। इनमें अमेरिकी ओटीटी कंपनी नेटफ्लिक्स भी शामिल है।पहले बात फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा को ‘टाइगर जिंदा है’, ‘सुल्तान’ और ‘भारत’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। वह ‘जोगी’ और ‘ब्लडी डैडी’ जैसी चर्चित ओटीटी फिल्म भी बना चुके हैं। फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ अपने एलान के दिनों से ही अपने बजट और फिल्म के मुख्य हीरो अक्षय कुमार की फीस को लेकर चर्चा में रही फिल्म है। फिल्म के रिलीज होने के बाद ही इससे जुड़े लोगों ने फिल्म में काम करने के एवज में मेहनताना न मिलने की शिकायत अपनी अपनी यूनियनों में दर्ज करानी शुरू की
फीस न मिलने का सबसे ताजा मामला फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर का है जिन्होंने इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन से अपना मेहनताना दिलाए जाने की अपील की है। मामले को लेकर निर्माता कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट को नोटिस जा चुका है। इस बीच पता ये भी चला है कि पूजा एंटरटेनमेंट ने अली अब्बास जफर पर फिल्म की जॉर्डन में हुई शूटिंग के दौरान कथित आर्थिक गड़बड़ी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। गौरतलब यहां ये भी है कि अली अब्बास जफर और उनके सहयोगी हिमांशु किशन मेहरा की कंपनी भी इस फिल्म के निर्माताओं में शामिल है। और, फिल्म की जॉर्डन में शूटिंग का जिम्मा भी अली की कंपनी ने ही संभाला।
अली अब्बास जफर के साथ चल रहे फिल्म के निर्देशन की फीस के विवाद के बीच बुधवार को एक नया मामला वाशु भगनानी की फिल्मों के राइट्स को लेकर उछला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाशु भगनानी ने अपनी तीन फिल्मों ‘हीरो नंबर वन’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ओटीटी राइट्स के करीब 47.37 करोड़ रुपये नेटफ्लिक्स पर बकाया होने का आरोप लगाया है, जबकि नेटफ्लिक्स के सूत्र बताते हैं कि ओटीटी राइट्स को लेकर वाशु भगनानी और नेटफ्लिक्स का एक विवाद पहले से अदालत में हैं। बताते हैं कि अदालत में विचाराधीन मामले को भी वाशु ने इस मामले में शामिल कर लिया है और इस मामले में नेटफ्लिक्स की तरफ से अगली तारीख पर अदालत के संज्ञान में ये मामला लाने की तैयारी की जा रही है।
इस बारे में नेटफ्लिक्स से संपर्क किए जाने पर ओटीटी ने अपना पक्ष साफ कर दिया है कि उसके ऊपर वाशु भगनानी का कोई बकाया है, उल्टे उन्हें उनकी कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट से पैसे लेने हैं। कंपनी का ये भी कहना है कि भारतीय रचनात्मक समुदाय के साथ उसके कारोबारी रिश्ते काफी मजबूत रहे हैं और वह इस पूरे मसले को एक निर्णायक बिंदु तक लाने के लिए कृतसंकल्प है।
Files
What's Your Reaction?






