टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी में मुख्य किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में हुई मौत

टीवी एक्टर अमन जायसवाल की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. बता दें हादसा मुंबई के जोगेश्वरी इलाके का बताया जा रहा है । टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी में मुख्य किरदार निभाने वाले अमन की उम्र महज 23 साल थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपनी बाइक से एक ऑडिशन के लिए जा रहे थे, तभी सामने से आ रही है एक ट्रक ने अचानक से उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बाला साहेब ठाकरे ट्रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
दरअसल बताया जा रहा है कि अभिनेता दुर्घटना के समय ऑडिशन देने जा रहे थे. जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई. एक्टर का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी इंटरनेट पर वायरल हो गया, जो उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर नए साल के मौके पर शेयर किया था. 31 दिसंबर, 2024 को शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने नए साल के शुरू होने की एक्साइटमेंट जाहिर की थी. इसके साथ एक एक वीडियो शेयर किया था,।
बता दें कि अमन जायसवाल यूपी के बलिया के रहने वाले थे. अमन ने मॉडलिंग से अपने करियर का आगाज किया था. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में सहायक एक्टर की भूमिका निभाई. हालांकि, साल 2023 में प्रसारित हुए टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी' से उन्हें पहचान मिली. जिसमें अमन ने धरतीपुत्र नंदिनी में आकाश भारद्वाज की भूमिका निभाई थी.
फिलहाल मुंबई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एक्टर की दुखद मौत ने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया है. टीवी इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर दुख जताया है.
Files
What's Your Reaction?






