न्यूज एंकर प्रगति शर्मा ने बंसल न्यूज छोड़ा,अब यहां दिखेंगी

युवा एंकर प्रगति शर्मा ने बंसल न्यूज से विदा ले ली है...साथ ही उन्होने न्यूज नेशन का रिजनल चैनन न्यूज स्टेट ज्वाइन किया है...अब शर्मा यहां पर एंकरिंग करते नजर आएंगी...प्रगति हर विधा में एंकरिंग करती है...न्यूज के साथ इन्हे स्टेज एंकरिंग की भी महारत हासिल है..प्रगति मूल रूप ये आगरा उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं...भोपाल में रहकर उन्होने माखनलाल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की..और बंसल न्यूज में बतौर इंटर्न ज्वाइन किया...और बाद में वह रेगुलर एंकर हो गई है..अब भोपाल छोड़ इनका ठिकाना नोयडा हो गया है...
भारत माता टाइम्स की ओर से
आपको हार्दिक शुभकामनाएं