पीएम के मुस्लिम लीग वाले तंज पर राहुल ने कहा- मोदी चुनावी मंचों से कर रहे हैं झूठ की बौछार

Apr 11, 2024 - 14:48
 0  1
पीएम के मुस्लिम लीग वाले तंज पर राहुल ने कहा-  मोदी चुनावी मंचों से कर रहे हैं झूठ की बौछार

एजेंसी, नई दिल्ली

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के हमले पर कड़ा पलटवार किया है। राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि राजनीतिक मंचों से 'झूठ की बौछार करने से इतिहास नहीं बदलता। दरअसल पीएम मोदी ने जनसभाओं में कहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप नजर आती है। राहुल ने एक्स पर पोस्ट किया कि यह चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है।  एक तरफ कांग्रेस है जिसने हमेशा भारत को जोड़ा और दूसरी तरफ वो हैं जिन्होंने हमेशा लोगों को बांटने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि किसने देश का विभाजन चाहने वाली ताकतों से हाथ मिला कर उन्हें मज़बूत किया और कौन देश की एकता और स्वतंत्रता के लिए लड़ा। राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि कौन 'भारत छोड़ो आंदोलनÓ के समय अंग्रेजों के साथ खड़ा था? जब भारत की जेलें कांग्रेसी नेताओं से भर गई थीं, तब कौन देश को बांटने वाली ताकतों के साथ राज्यों में सरकार चला रहा था? उन्होंने दावा किया कि राजनीतिक मंचों से 'झूठ की बौछार करने से इतिहास नहीं बदलता। इससे पहले कांग्रेस ने उसके चुनावी घोषणा़पत्र में 'मुस्लिम लीग की छाप  होने संबंधी प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी को लेकर निर्वाचन आयोग का रुख किया और इस मामले में कार्रवाई की मांग की। पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को आयोग के समक्ष इस विषय और कुछ अन्य मुद्दों को रखा। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक और सलमान खुर्शीद, कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा और कांग्रेस कार्य समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य गुरदीप सप्पल शामिल थे।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow