टी 20 वर्ल्ड कप शेड्यूल पर उठा सवाल

Aug 30, 2024 - 14:10
 0  1
टी 20 वर्ल्ड कप शेड्यूल पर उठा सवाल

टी 20 वर्ल्ड कप शेड्यूल पर उठा सवाल 

अमेरिका और वेस्टइंडीज में इसी साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल और टाइमिंग पर ब्रॉडकास्टर डिज्नी-स्टार ने सवाल उठाए हैं। डिज्नी-स्टार भारत में ICC इवेंट्स का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, जिन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में टी-20 वर्ल्ड कप मैच दिखाए गए थे।

ब्रॉडकास्टर ने कहा कि सुबह 6 बजे हुए मैचों से ब्रॉडकास्टिंग को भारी नुकसान झेलना पड़ा। न्यूयॉर्क की पिचों से भी परेशानी हुई। डिज्नी-स्टार ने फ्लोरिडा में बारिश के कारण मैच नहीं हो पाने की समस्या भी उठाई।

वेस्टइंडीज में ज्यादातर मैच सुबह शुरू हुए

टी-20 वर्ल्ड कप 4 से 30 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला गया। वेस्टइंडीज में ज्यादातर मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे शुरू हुए। स्टार ने कहा कि इन मैचों की टाइमिंग सुबह होने के कारण टीवी और OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शक नहीं आए।

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल भी सुबह 6 बजे ही शुरू हुआ था। जबकि भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला रात 8 बजे शुरू हुआ था।

 न्यूयॉर्क में लगाई गई ड्रॉप-इन पिच से भी ब्रॉडकास्टिंग को नुकसान हुआ। न्यूयॉर्क में 8 मैच हुए, ज्यादातर लो-स्कोरिंग ही रहे। यहां का हाईएस्ट स्कोर 137 रन रहा और ज्यादातर टीमें 100 से कम के स्कोर पर ही सिमट भी गईं।

ICC ने न्यूयॉर्क में हुए शुरुआती 2 मैचों की पिच को खराब भी बताया था। एक को तो बहुत खराब रेटिंग भी मिली। भारत-पाकिस्तान के बीच मैच वाली पिच को अच्छी रेटिंग मिली, लेकिन वहां पाकिस्तान टीम 120 रन का टारगेट भी चेज नहीं कर सकी थी। अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिनिदाद में हुए मैच की पिच को भी खराब रेटिंग दी गई। जहां अफगानिस्तान महज 56 रन बना सका था।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow