रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग महिला और पोते की पुलिस ने की पिटाई , वीडियो हुआ वायरल
रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग महिला और पोते की पुलिस ने की पिटाई , वीडियो हुआ वायरल
एमपी के कटनी में जीआरपी थाने में एक महिला और उसके पुत्र के साथ हुई मारपीट जिसके बाद उनका का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए .
हालांकि घटना को लेकर सरकार ने भी करवाई की हलाकि यह सीसीटीवी फुटेज, जो कथित तौर पर अक्टूबर 2023 का है, को विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने इंटरनेट पर इस दावे के साथ साझा किया कि बुजुर्ग महिला और उसका पोता दलित समुदाय से हैं, और मुख्यमंत्री मोहन यादव से पूछा कि उनके राज्य में क्या हो रहा है।
कांग्रेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "सवाल यह है कि इन लोगों को यह हिम्मत कहां से मिली? क्या यह आपकी उदासीनता के कारण था? या आपने उन्हें ऐसी हरकतें करने का लाइसेंस दे दिया है? शर्मनाक हरकत!!"
पुलिस अधिकारी द्वारा एक महिला और उसके पुत्र के साथ हिंसा पूर्वक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में पहले तो महिला पुलिस अधिकारी एक महिला के साथ मारपीट करती है, जिसके बाद उसके पुत्र को भी पीटा जाता है. आपको बता दे यह वीडियो थाने के अंदर का ही हैं। साथ ही जिस युवक को पुलिस अधिकारी मार रहे थे वह युवक नाबालिक हैं।
Files
What's Your Reaction?






