रायपुर में G-20 का सम्मेलन

Sep 18, 2023 - 05:04
 0  1
 रायपुर में G-20 का सम्मेलन

पूरे भारत में G-20 का सम्मेलन हो रहा है...इस क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी आज और कल G-20 सम्मेलन होगा...आज से हो रहे बैठक में अलग अलग देशों के 65 डेलीगेट्स शामिल हो रहे है...G-20 के चौथे फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग में भाग लेने दुनियाभर से आए प्रतिनिधि अपने साथ छत्तीसगढ़ की सुंदर स्मृतियों के साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति की चिन्हारी भी साथ लेकर जाएंगे... आपको बता दे कि बैठक की अध्यक्षता केंद्र सरकार के वित्त विभाग की सलाहकार चांदनी रैना और यूके के मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बेकेट करेंगी... आरबीआई जनभागीदारी कार्यक्रमो की मेजबानी करेगी...बैठक में डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, G20 जागरूकता कार्यक्रम होंगे...

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow