कोरबा में हड़ताल में बिगड़ा सिस्टम

कोरबा में हड़ताल में बिगड़ा सिस्टम

कोरबा में स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं..संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी पहले से हड़ताल पर हैं...इसी बीच तमाम विधाओं के नियमित और आउट सोर्स कर्मचारियों ने भी काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है....

कोरबा के आईटीआई तानसेन चौक में सरकार को खिलाफत कर अपनी आवाज बुलंद करते स्वास्थ्य विभाग समेत चिकित्सा शिक्षा और आयुष की तीन विधाओं की अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थाओं में सेवाएं देने वाले अलग-अलग कैडर के तमाम कर्मचारी संगठनों ने स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी...अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर इन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है...ग्रेडपे और कोरोना इंसेंटिव सहित विभिन्न मांगो के लिए आंदोलन किया जा रहा है...प्रदर्शनकरियों ने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा...

Files