Saharanpur: पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाश पकड़े, दो को लगी गोली, घरो की चोरी में थे सारे शामिल

सहारनपुर जनपद में नागल पुलिस की बृहस्पतिवार की रात इसाकपुर तिराहा के पास कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। इन सहित पांच बदमाश पुलिस ने मौके से पकड़े। यह सभी बदमाश नागल शुगर मिल में हुई चोरी में शामिल थे।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस द्वारा इसाकपुर तिराहा के पास चैकिंग की जा रही थी। तभी खेड़ामुगल देववंबद रोड से ताजपुर की ओर जाने वाली रोड पर एक संदिग्ध कार आती दिखायी दी। पुलिस द्वारा कार चालक को रुकने का इशारा किया गया। चालक हड़बड़ी में कार को वापस मोड़ने लगा जिस कारण कार का एक पहिया सड़क किनारे खेत में चले जाने से कार रुक गई।पुलिस टीम को नजदीक आता देख कार सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गुड़्डु पुत्र भंवर सिंह निवासी ग्राम भगौली और पाताल सिंह उर्फ पातालिया पुत्र रिच्छु निवासी ग्राम बुडारिया थाना टाण्डा जिला धार, मध्यप्रदेश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
इनके साथ ही पुलिस ने उनके तीन अन्य साथियों छोटु पुत्र रेव सिंह ग्राम नरवाली थाना टाण्डा जिला धार मध्यप्रदेश, गंगू पुत्र भंवर सिंह निवासी ग्राम गूडा थाना टाण्डा जिला धार मध्य प्रदेश और गणपत उर्फ गणेश पुत्र दितिया निवासी रणजीतगढ थाना बोरी जिला अलीराजपुर मध्यप्रदेश को भी पकड़ लिया।
पूछताछ में बदमाशों ने थाना नागल के शुगर मिल में एक साथ आठ घरों में हुई चोरी की बात स्वीकार की। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी एक अर्टिगा कार, दो तमंचे, कारतूस, चोरी किए गए जेवर और 5600 की नगदी मिली है।
Files
What's Your Reaction?






