'पूर्वांचलियों से अपनी विवादित बयान के लिए शहजाद पूनवाला ने मांगी मांफी

'पूर्वांचलियों  से  अपनी विवादित बयान के लिए  शहजाद पूनवाला ने मांगी मांफी

नई दिल्ली:  भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हाल ही में ऋतुराज झा के बारे में एक विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर उन्होनें  पूर्वांचल के लोगों से शुक्रवार को माफी मांगी।

उन्होनें अपने  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स  के जरिेए एक वीडियो सांझा किया और कैप्शन में  लिखा, कि,  मैं अपने सभी पूर्वांचली भाई-बहनों से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहता हूं, अगर मेरे शब्दों से उन्हें दुख हुआ और पीड़ा पहुंची। मैं कोई सफाई नहीं देना चाहता। आपके साथ मेरा गहरा रिश्ता है, प्यार, स्नेह और सम्मान का रिश्ता है।

आपको बता दें एक न्यूज चैनल पर बहस के दौरान पूनावाला ने आप विधायक ऋतुराज झा के सरनेम का मजाक उड़ाया था जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने इसे अपमानजनक करार दिया।

इसके साथ ही आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शहजाद पूनावाला की टिप्पणी को लेकर भाजपा पर पूर्वांचलियों को गाली देने का आरोप लगाया था।  भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी शहजाद पूनावाला से माफी की मांग की थी। वहीं जदयू ने भी पूनावाला के बयान पर नाराजगी जताते हुए माफी की मांग की थी।

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पूनावाला ने गलती की है। उनकी टिप्पणियों से पूर्वांचल के लोगों में गहरी नाराजगी है। जदयू भाजपा नेतृत्व से पूनावाला की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है।

 किराड़ी विधानसभा सीट से आप के विधायक ऋतुराज झा ने पहली बार 2015 में और फिर दूसरी बार 2020 में जीत हासिल की थी।

साथ ही  झा ने इस घटना के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं पूर्वांचल के मैथिल ब्राह्मण समुदाय से हूं। भाजपा प्रवक्ता ने मेरा नहीं बल्कि पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है। पूर्वांचल के लोग आने वाले चुनावों में इसका करारा जवाब जरूर देंगे।

Files