शेयर मार्केट: सेंसेक्स 328 अंक की बढ़त के साथ बंद

मुंबई
शेयर बाजार में मंगलवार को बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 328 अंक की बढ़त के साथ 73,104 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 113 अंक की तेजी रही। ये 22,217 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली है। मेटल, एनर्जी और ऑटो शेयर्स में तेजी रही। वहीं, अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 5.40 प्रतिशत रही। यह 155.40 रुपए बढक़र 3,035 रुपए पर बंद हुआ।
सोमवार को भी बाजार में रही थी बढ़त : इससे पहले सोमवार, 13 मई को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 111 अंक की तेजी के साथ 72,776 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 45 अंक की बढ़त रही। ये 22,104 के स्तर पर बंद हुआ था।
Files
What's Your Reaction?






