महाकुंभ जाने वाले रास्तों पर लगा कई किलोमीटर लम्बा जाम

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 को लेकर लोगों के बीच क्रेज खत्म नहीं हो रहा है। मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी अमृत स्नान के समाप्त होने और नागा साधुओं की संगम क्षेत्र से विदाई के बाद माना जा रहा था कि भीड़ कम होगी। महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए 5 फरवरी तक संगम नगरी में वीआईपी प्रोटोकॉल को बंद कर दिया गया था। लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी के 5 फरवरी को संगम में स्नान के बाद से लगातार वीआईपी मूवमेंट बढ़ गया है। हर रोज कोई न कोई वीवीआईपी संगम स्नान के लिए पहुंच रहा है। वीआईपी प्रोटोकॉल लागू होने के कारण शहर में जाम जैसी स्थिति बन रही है। माघी पूर्णिमा स्नान 12 फरवरी को है। इस स्नान पर्व तक इसी प्रकार की स्थिति रहने की उम्मीद की जा रही है।
प्रयागराज को जोड़ने वाली सभी प्रमुख हाइवे पर जाम जैसी स्थिति दिख रही है। वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, रीवा और कानपुर रोड पर वाहनों का लंबा रेला दिख रहा है। बच्चे और महिलाएं भूखे रहने के बाद भी मेला पहुंचने को आतुर दिख रहे हैं। प्रशासन की ओर से हाईवे के किनारे बनाए गए तमाम पार्किंग स्थल फुल हो चुके हैं। जाम की स्थिति यह है कि सिविल और ट्रैफिक पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों को तैनात करना पड़ा है।
Files
What's Your Reaction?






