शिवराज चौहान सिंह विदिशा में भावुक हुए बोले मैं ,आपका था, आपका हूं और आपका ही रहूंगा’

Dec 14, 2023 - 14:49
 0  1
शिवराज  चौहान सिंह विदिशा में भावुक हुए बोले मैं ,आपका था, आपका हूं और आपका ही रहूंगा’

मध्यप्रदेश के नए सीएम अब मोहन यादव बनाए जा चुके हैं और शिवराज सिंह चौहान अब इतिहास हो गए हैं. लेकिन मध्यप्रदेश की महिलाएं खासतौर पर वे महिलाएं जिनको लाड़ली बहना योजना में जोड़कर शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा आर्थिक लाभ दिया था, वे महिलाएं अभी भी बीजेपी के इस फैसले को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं कि अब शिवराज सिंह चौहान इस प्रदेश के सीएम नहीं है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद भी महिलाओं ने शिवराज सिंह चौहान को घेरकर रोने लगी थीं तो अब विदिशा में भी ऐसा ही कुछ हुआ है.


शिवराज सिंह चौहान ने काफी देर तक महिलाओं को चुप कराने की कोशिश की लेकिन माहौल इस कदर भावुक हो चुका था कि शिवराज सिंह चौहान भी अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर सके और इमोशनल होकर वे भी रोने लगे. अपने आंसू पोछते हुए शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं से बड़ी बात कह दी.


लाड़ली बहनों का उनके लिए ये प्रेम देखकर शिवराज सिंह चौहान भी बेहद भावुक हो गए. वे काफी देर तक अपनी भावनाओं को कंट्रोल करने की कोशिश करते रहे लेकिन फिर उनके भी आंसू निकल आए और वे भी भावुक होते हुए सभी महिलाओं से बोले कि ‘जिऊंगा तो आपके लिऐ और मरना पड़ा तो आपके लिएं मरूंगा. बहनों मैं आपका था, आपका हूं और आपका ही रहूंगा’

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow