मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव नए मुख्यमंत्री बन चुके हैं. इसी पर पुर्व सी एम के जवाब में क्या जवाब दिया जानतें हैं पुरी खबर

Dec 15, 2023 - 11:14
 0  1
मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव नए मुख्यमंत्री बन चुके हैं. इसी पर पुर्व सी एम के जवाब में क्या जवाब दिया जानतें हैं पुरी खबर

मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव नए मुख्यमंत्री बन चुके हैं. राजधानी भोपाल में नव नियुक्त मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं देने हजारों की तादाद में में भीड़ उमड़ रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी बड़ी हस्तियों से लेकर सामान्य लोग भी मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर डॉ मोहन यादव को शुभकामनाएं दे रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी डॉ मोहन यादव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नया पद ग्रहण करने की बधाई दी. इसके रिप्लाई में सीएम मोहन यादव ने पूर्व सीएम का आभार जताया । 


इस ‘X’ पोस्ट के रिप्लाई में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ओर से लिखा,  ”आदरणीय बड़े भाईसाहब शिवराज सिंह चौहान जी, आपके आशीर्वचनों के लिए हृदय से से आभार. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में जिस विकास यात्रा को आपने प्रारंभ किया, उसे उसी से हम सभी मिलकर आगे ले जाएंगे.


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 13 दिसंबर को राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्यपाल ने जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल को उप मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow