एमपी : कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद अमरवाड़ा सीट थी खाली

Jun 11, 2024 - 15:24
 0  1
एमपी : कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद अमरवाड़ा सीट थी खाली
एमपी : कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद अमरवाड़ा सीट थी खाली

अनमोल संदेश, भोपाल

चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। यहां 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को काउंटिंग होगी। कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद अमरवाड़ा सीट खाली हुई थी। इधर, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद दोनों नेता 18 जून तक अपने वर्तमान पदों से इस्तीफा देंगे। शिवराज सिंह बुधनी से विधायक हैं। जबकि सिंधिया राज्यसभा सदस्य हैं। नियमानुसार कोई नेता सांसद या विधायक एक ही पद पर रह सकता है। रिजल्ट के 14 दिन में इस्तीफा देना होता है। तारीख का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता केवल अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में ही लागू रहेगी। छिंदवाड़ा की बाकी विधानसभाओं में पर आचार संहिता का असर नहीं रहेगा।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow