जेल मैन्युअल का कड़ाई से करें पालन : कलेक्टर

अनमोल संदेश, गुना
जेल मैन्युअल का कड़ाई से पालन कर कारागार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसमें कोई ढिलाई न हो। ये निर्देश कलेक्टर डा. सतेन्द्र सिंह ने जेल अधीक्षक को दिए। वे रविवार की शाम एसपी संजीव कुमार सिन्हा और पुलिस व प्रशासन के साथ जिला जेल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने सजा प्राप्त एवं विचाराधीन कैदियों की बैरक व उनकी भोजन व्यवस्था भी देखी।
जेल मैन्युअल के अनुसार की गईं अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक अतुल सिन्हा भी मौजूद रहे।