‘बेटी है जीने का आधार तुम न समझो इनको भार’

अनमोल संदेश, नरसिंहपुर
ग्राम खपड़ी खमरिया, अंडिया में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता, आशा कार्यकत्र्ता एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ के रूप में पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य इंद्रकुमार गिरी, रंजीता कौरव द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान करते हुए बताया कि बेटी है तो कल है, बेटी है जीने का आधार तुम मत समझो इनको भार। शिविर का मुख्य उद्देश्य बेटियों के अधिकारों की रक्षा करना तथा उन्हें शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंचना, और समाज में उनके प्रति सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
बाल संरक्षण विषय पर जेजे एक्ट, पॉस्को एक्ट से परिचय कराते हुए अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों से अवगत कराया गया। वहीं गांव में या आसपास होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए भी प्रेरित किया गया। अगर कहीं बाल विवाह हो रहा है तो आप इसकी जानकारी पुलिस, महिला बाल विकास विभाग को दूरभाष पर दे सकते है। वही आज 20 फरवरी को ग्राम झामर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
Files
What's Your Reaction?






