सूडान की पैरामिलिट्री ने फिर किया लोगों पर हमला, दो दिन के हमलों में 48 की मौत

सूडान (Sudan) में आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (RSF) के बीच पिछले साल 15 अप्रैल को युद्ध शुरू हुआ था। अभी भी युद्ध खत्म नहीं हुआ है। इस वजह से सूडान में रह-रहकर हिंसा भड़कती रहती है। इस जंग की वजह से हज़ारों लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, लाखों लोगों ने अपना घर गंवाया और विस्थापित हो गए हैं अभी भी लोग बड़े मुश्किल हालात में जी रहे हैं। सूडान में चल रही हिंसा की वजह से देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है और करोड़ों लोग खाने के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। सूडान में समय-समय पर आरएसएफ हमले करते रहती है और हाल ही में एक बार फिर आरएसएफ ने ऐसा ही किया है। आरएसएफ ने लगातार दो दिन नॉर्थ दारफुर (North Darfur) राज्य की राजधानी अल फशीर (Al Fashir) में लोगों पर हमला किया। ।
48 लोगों की मौत
अल फशीर में आरएसएफ के शुक्रवार को किए हमले में 30 लोगों की मौत हो गई। यह हमला एक मार्केट पर किया गया, जहाँ लोगों की भीड़ जमा थी। शनिवार को आरएसएफ ने एक बार फिर लोगों पर हमला किया, जिसमें 18 लोग मारे गए। दो दिन में ही आरएसएफ ने 48 लोगों की जान ले ली।
दर्जनों लोग हुए घायल
आरएसएफ के दो दिन किए हमलों में दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
Files
What's Your Reaction?






