चोट से वापसी पर बोले सूर्यकुमार...

मुंबई, एजेंसी
भारत और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को बताया कि वह पिछले तीन महीनों में तीन अलग-अलग चोट से जूझ रहे हैं लेकिन उबाऊ रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरने के बाद उन्होंने खुद को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज ने पिछले सप्ताह चोट से उबर कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी की थी। उन्होंने बताया कि वह स्पोर्ट्स हर्निया के अलावा टखने और दाहिने घुटने में चोट की समस्या का भी सामना कर रहे थे। स्पोर्ट्स हार्निया से उबरने के लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। यादव ने आईपीएल की ओर से जारी एक वीडियो साक्षात्कार में कहा, मुझे एक साथ दो-तीन अलग-अलग चोट का सामना करना पड़ा। स्पोर्ट्स हर्निया, टखना और फिर दायां घुटना। मुझे एक समय में एक कदम उठाना था, छोटी-छोटी चीजों का पालन करना था और आज मैं मैदान पर आकर वास्तव में खुश हूं। इस 33 साल के बल्लेबाज ने कहा कि उनके लिए चोट से उबरने की प्रक्रिया काफी उबाऊ थी उन्होंने इस समय का पूरा फायदा उठाने की सोची।