40 दिन में 450 शिक्षकों ने जांची दो लाख कॉपियां

अनमोल संदेश, रायसेन
शासकीय एक्सीलेंस स्कूल में इन दोनों 10वीं 12वीं क्लास की कॉपी जांच के कार्य चल रहा है पिछले 40 दिनों में शिक्षकों ने 2 लाख से ज्यादा कापियां चेक की। सीसीटीवी से हुई निगरानी, स्कूल की प्राचार्य स्वाति चौहान शिक्षक विवेक माहेश्वरी ने बताया कि इस दौरान दसवीं-बारहवीं की मिलाकर करीब दो लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है। मूल्यांकन कार्य पर पर्यवेक्षक सहित प्राचार्य कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरों से कॉपी की जांच करने वालों की निगरानी की जा रही थी। सख्ती इतनी की कॉपी जांच करने वाले एक बार आए तो उनका मोबाइल तक बंद कराया था। लंबे समय बाद सब कुछ समय से पूरा हुआ है। इसकी एक बड़ी वजह लोकसभा चुनाव को बताया जा रहा है। क्योंकि चुनाव को देखते हुए परिणाम समय पर जारी करने का दबाव भी है। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार अप्रेल माह के अंत तक या मई माह के पहले सप्ताह तक बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल की कक्षा दसवीं व बारहवीं की कॉपी जांच का काम जिले में पूरा हो गया है। 22 फरवरी से शुरू हुए मूल्यांकन कार्य को करीब 450 विषय विशेषज्ञों ने अथक मेहनत कर पूरा किया। इन्होंने करीब 40 दिन में 2 लाख से अधिक कॉपियों की जांच की है। इस अनुसार देखा जाए तो एक दिन में पांच हजार से अधिक कॉपी की जांच की है। इसके लिए सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक विषय विशेषज्ञ डटे रहे, क्योंकि लोकसभा चुनाव को देखते हुए इन पर समय पर कॉपियों की जांचकर परिणाम जारी कराने का दबाव था।मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की दसवीं-बारहवीं परीक्षाओं का मूल्यांकन करीब 40 दिन तक सतत काम के बाद बुधवार को पूरा हो गया। इस दौरान जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर पाटनदेव में करीब 450 मूल्यांकनकर्ताओं ने दो लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। 22 फरवरी से शुरू हुए मूल्यांकन का 11 अप्रेल को समापन होजाएगा । मूल्यांकन केंद्र अधीक्षक व प्रिंसिपल स्वाति चौहान के अनुसार जिला स्तर पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 22 फरवरी से शुरू हुआ जो संभवतया 11 ,12अप्रैल को खत्म हो जाएगा
Files
What's Your Reaction?






