कंपनी ने किया ऐलान... 1 जून से महंगी हो जाएंगी ऑडी की गाडिय़ां

मुंबई, एजेंसी
ऑडी की गाडिय़ां 1 जून से महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने इनमें 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। कीमतों में इजाफा इनपुट लागत में वृद्धि के कारण किया गया है। ऑडी के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा- मूल्य सुधार का उद्देश्य ऑडी इंडिया और हमारे डीलर भागीदारों के लिए सतत विकास सुनिश्चित करना है। कंपनी ने मॉडल्स के हिसाब से होने वाली कीमत बढ़ोतरी का खुलासा नहीं किया है। वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री के लिहाज से ऑडी ने भारत में अच्छा प्रदर्शन किया। सालाना आधार पर 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,027 गाडिय़ां बेची गईं। इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 में 5,275 लग्जरी कार बेची गई थीं। इसके अलावा ऑडी की इस साल की पहली तिमाही में 1,046 गाडिय़ां बिकी हैं। साथ ही कंपनी अप्रूव्ड ने यूज्ड कार व्यवसाय में वित्त वर्ष 2023-24 में 50 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है।
ऑडी भारत में करती है इन कारों की बिक्री
कंपनी भारत में ऑडी ए4, ए6, ए8 रु, ऑडी क्यू3, क्यू5, क्यू7, क्यू8, आरएसयू8, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, एस5 स्पोर्टबैक और आरएस5 स्पोर्टबैक बेचती है। वहीं इलेक्ट्रिक सेगमेंट में क्यू8 55 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन, क्यू8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी मॉडल्स की बिक्री करती है।
Files
What's Your Reaction?






