'देश को मजबूर नहीं, मजबूत नेता चाहिए बिहार में बोले अमित शाह: विरोधियों के पास कोई चेहरा नहीं

Apr 30, 2024 - 12:14
 0  1
'देश को मजबूर नहीं, मजबूत नेता चाहिए बिहार में बोले अमित शाह: विरोधियों के पास कोई चेहरा नहीं

झंझारपुर/बेगूसराय, एजेंसी

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज कहा कि देश को मजबूर नहीं बल्कि मजबूत नेता चाहिए, जो बड़े और कड़े फैसले ले सके। वह नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं जबकि विरोधियों के पास कोई चेहरा नहीं है। अमित शाह ने सोमवार को बिहार के झंझारपुर और बेगूसराय में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को मजबूर नहीं बल्कि मजबूत नेता चाहिए जो बड़े और कड़े फैसले ले सके। उन्होंने कहा, ये एक एक साल के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। एक साल शरद पवार, एक साल लालू, एक साल स्टालिन, एक साल अखिलेश जो कुछ बचा हुआ समय होगा राहुल बाबा को बनाया जाएगा। क्या ऐसा नेतृत्व देश को मजबूत कर सकता है।  

अपने परिवार के लिए सोचते हैं विपक्ष के नेता 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के लिए सोचते हैं जबकि विपक्ष के नेता अपने परिवार के लिए सोचते हैं। ये घोटालेबाज और भ्रष्टाचारी हैं। कभी चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, नौकरी के बदली जमीन का घोटाला और कई घोटले किए हैं। उन्होंने कहा, लालू के जीवन का लक्ष्य है बेटे को मुख्यमंत्री बनाना और सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनना है।  

भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए नरेंद्र मोदी को बनाएं प्रधानमंत्री 

शाह ने बिहार और देश में परिवारवाद और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील करते हुए कहा कि चाय वाले के घर में जन्मे मोदी ने देशभर के गरीबों के लिए कल्याणकारी काम किया है। नरेंद्र मोदी के पास साल का ट्रैक रिकॉर्ड और 25 साल का विजन भी है। उनको तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है ताकि देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में तीसरा स्थान मिले और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिले।  

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow