इस साल की शुरुआत में सड़क परिवहन और राजमार्ग , NCAP (भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) को लॉन्च किया है

देश में सुरक्षित कारों को बढ़ावा देने और ग्राहकों को इनके प्रति जागरूक करने के लिए, इस साल की शुरुआत में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने Bharat NCAP (भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) को लॉन्च किया गया था. BNCAP की शुरुआत GNCAP के 'भारत के लिए सुरक्षित कारें' स्कीम के अंत का भी प्रतीक है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, भारत एनसीएपी वेबसाइट अब लाइव हो चुकी है. हालांकि इसपर अभी किसी भी क्रैश टेस्ट स्कोर का खुलासा होना बाकी है. उम्मीद की जा रही है कि, सबसे पहले क्रैश टेस्ट की जाने वाली कारों में दो एसयूवी शामिल हो सकती हैं, जोकि किआ सोनेट और टाटा पंच हैं. BNCAP वेबसाइट पर अपलोड की गई इमेज से पता चलता है, कि एंट्री-लेवल किआ सोनेट HTE वेरिएंट का क्रैश टेस्ट किया जा रहा है.
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि, सॉनेट का अभी तक किसी भी एजेंसी द्वारा क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है. यानि की अब जल्द ही किआ सब-4 मीटर एसयूवी को जल्द ही एक मिड-लाइफ मेकओवर मिल सकता है. कल यानि 14 दिसंबर को सोनेट फेसलिफ्ट की ग्लोबल लॉन्चिंग होने जा रही है. हालांकि फोटो से स्पष्ट नहीं है कि, ये पहले वाली फेसलिफ्ट है या आने वाला फेसलिफ्ट मॉडल.
टाटा पंच का 2021 में GNCAP द्वारा क्रैश टेस्ट किया चुकी है, जिसे पुराने प्रोटोकॉल के अनुसार पांच स्टार रेटिंग प्राप्त हुई थी. जबकि उस समय पंच में सनरूफ और कर्टेन एयरबैग उपलब्ध नहीं था. जैसा कि BNCAP वेबसाइट पर अपलोड की गई फोटो में देखा जा सकता है. हालांकि अभी इन दोनों गाड़ियों के भारत एनसीएपी द्वारा परीक्षण की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन तस्वीरों पर टाइम स्टैम्प से इस बात का पता चलता है, कि इमेज इसी साल सितंबर की हैं
Files
What's Your Reaction?






