घर में नहीं था TV और KBC में जीते ₹50 लाख... जवाब देने की कला से अमिताभ बच्चन को भी कर आया इंप्रेस

Kaun Banega Crorepati 16 में एक आदिवासी कंटेस्टेंट आया जिसने अपनी काबिलियत के दम पर लाखों की प्राइज मनी अपने नाम की। हालांकि एक कठिन सवाल का जवाब न देने की वजह से वह करोड़पति बनने से चूक गया। सवाल करीब 70 साल पुराना था। अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट की तारीफ की। जानिए वह कौन सा सवाल था जो कंटेस्टेंट नहीं दे पाया। क्विज बेस्ड रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) एक ऐसा शो है, जहां देश के कोने-कोने से लोग अपने ज्ञान के दम पर लाखों और करोड़ों की प्राइज मनी जीतने के लिए आते हैं। 16वें सीजन में एक ऐसे ही कंटेस्टेंट आए, जिन्होंने एक छोटे से गांव से निकलकर केबीसी जैसे शो में अपनी काबिलियत साबित की।
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के हालिया एपिसोड में आदिवासी कंटेस्टेंट बंटी वाडिवा आए। गांव में अपने माता-पिता के साथ खेत में काम करने के बावजूद बंटी ने पढ़ाई करना नहीं छोड़ा। उन्होंने ज्ञान हासिन किया और उन्हें केबीसी में आने का मौका मिला। अपनी बुद्धि और ज्ञान के दम पर उन्होंने 50 लाख रुपये की प्राइज मनी जीती है, लेकिन एक करोड़ के सवाल पर वह अटक गए।
Files
What's Your Reaction?






