सीएम शिवराज,योगी को ट्वीटर से बड़ा झटका

सीएम शिवराज,योगी को ट्वीटर से बड़ा झटका

बीजपी के पांच नेताओं को सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर से बड़ा झटका लगा है...इन नेताओं ने पीएम मोदी की अपील के बाद घर तिरंगा अभियान के तहत ऐप पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर हटाकर तिरंगे की तस्वीर लगाई थी...जिसके बाद योगी आदित्यनाथ समेत पांच बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों के अकाउंट से रविवार को गोल्डन टिक हट गया... DP बदलने के बाद , मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गोवा के CM प्रमोद सावंत और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने गोल्डन टिक वाला वैरिफिकेशन मार्क गंवा दिया है...

इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का भी गोल्डन टिक चला गया है...दरअसल, ऐसा एक्स ऐप की पॉलिसी के कारण हुआ है...पॉलिसी के मुताबिक, कोई भी यूजर वास्तविक नाम और डिस्प्ले फोटो के साथ ही वेरिफाइड अकाउंट्स चला सकता है....

Files