राजधानी में मौसम हुआ सुहाना,देखे कहां कहां बारिश ?

राजधानी में मौसम हुआ सुहाना,देखे कहां कहां बारिश ?

रायपुर सोमवार को दोपहर राजधानी में मौसम सुहाना हो गया...तेज बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली ....बारिश थमने के बाद तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही थी...लेकिन मानसून में लगे ब्रेक के बाद  फिर बारिश शुरू हुई है...बस्तर और सरगुजा के कुछ जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है...

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को बलरामपुर, राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी और आसपास के इलाकों में 3 सेंटीमीटर तक बारिश हुई.. बताया गया है कि मानसून द्रोणिका हिमालय की तराई में चली गई है, जिसके कारण फिलहाल प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। आज को कुछ स्थानों पर हल्की -मध्यम बारिश होने की संभावना है...

Files