अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन यश धुल की हुई हार्ट सर्जरी
अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन यश धुल की हुई हार्ट सर्जरी
भारतीय अंडर 19 की टीम को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप जिताने वाले यश धुल की हाल फिलाल में ही हार्ट सर्जरी हुई है। आपको बता दे की यश के दिल में छेद था। हालांकि अब यश की क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो चुकी है और वह दिल्ली प्रीमियर लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेल रहे हैं।
यश के कोच राजेश नागर के मुताबकि "नेशनल क्रिकेट अकेडमी में स्कैन के दौरान पता चला था कि यश के दिल में छोटा सा छेद है। जिस वजह से उन्हें सर्जरी करनी पड़ी। यह कोई बड़ी सर्जरी नहीं थी। उन्हें ठीक होने में करीब 10 से 15 दिन लगे। फिलहाल वह अपने खेल और फिटनेस के मामले में 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं। मैं कहूंगा कि वह 80 फीसद फिट हैं, लेकिन काफी अच्छे हैं।"
अब यश धुल को खेलने के लिए NCA से फिटनेस का सर्टिफिकेट मिल चुका है। यश धुल ने दिल्ली प्रीमियर लीग में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ मैच के बाद कहा, ''कुछ चीजें पहले हुईं हैं। मैं रिकवर करके आया हूं। थोड़ा टाइम लग रहा है लेकिन मैं पॉजिटिव हूं और अपने गेम के लिए 100 प्रतिशत दूंगा।"
Files
What's Your Reaction?






