एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत की मलेशिया पर 8-1 से जीत का क्या मतलब है?

भारत ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर अपना जो क़द बनाया है, उसे वह एशियाई चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी चैंपियनशिप में बनाए रखने में सफल रहा है.उन्होंने मलेशिया को 8-1 से फ़तह करके लगातार तीसरी जीत से अपना सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है.भारत ने अब तक खेले तीनों मैच जीतकर नौ अंक बनाए हैं. छह टीमों की राउंड रॉबिन लीग में पहले चार स्थानों पर रहने वाली टीमों को सेमीफाइनल में स्थान मिलना है.
जापान और मलेशिया की टीमें तीन-तीन मैच खेलकर एक-एक अंक ही बना सकी हैं. इस कारण इन दोनों का अब भारत से आगे निकलना संभव नहीं है.भारतीय जीत के हीरो राजकुमार पालयूपी के ग़ाज़ीपुर ज़िले से ताल्लुक रखने वाले राजकुमार पाल ने वैसे तो अपनी काबिलियत पेरिस ओलंपिक के दौरान ही दिखा दी थी. पर मलेशिया के ख़िलाफ़ इस भारतीय मिडफील्डर का जलवा खूब देखने को मिला
Files
What's Your Reaction?






