पीएम मोदी के सिंगापुर दौरे के पीछे सेमीकंडक्टर, चीन और समुद्री सुरक्षा का क्या है रोल

Sep 7, 2024 - 13:38
 0  1
पीएम मोदी के सिंगापुर दौरे के पीछे सेमीकंडक्टर, चीन और समुद्री सुरक्षा का क्या है रोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दक्षिणी-पूर्व एशियाई देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में 4 सितंबर को सिंगापुर पहुँचे थे.

उन्होंने इस दौरे पर सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग के अलावा सिंगापुर के बड़े व्यापारियों से भी मुलाक़ात की.

इस दौरान भारत और सिंगापुर में कई महत्वपूर्ण समझौते हुए. इसमें सेमीकंडक्टर क्लस्टर के विकास, डिज़ाइन और उत्पादन से जुड़ा समझौता भी शामिल है. लॉरेंस वॉन्ग के प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की ये उनसे पहली मुलाक़ात रही.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सिंगापुर हर विकासशील देश के लिए एक प्रेरणा है, हम भी भारत में अनेक सिंगापुर बनाना चाहते हैं.”वर्तमान में भारत के सीमावर्ती मुल्कों के साथ संबंध बेहद अच्छे दौर से नहीं गुज़र रहे हैं. वहीं आसियान देशों में चीन अपना प्रभुत्व लगातार बढ़ा रहा है. हिंद महासागर में मालदीव की मुइज़्ज़ू सरकार का भी चीन की ओर झुकाव दिखता है.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow