मलावी के उपराष्ट्रपति का प्लेन क्रैश, मौत

 मलावी के उपराष्ट्रपति का प्लेन क्रैश, मौत
 मलावी के उपराष्ट्रपति का प्लेन क्रैश, मौत

लिलोंग्वे। मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस क्लॉस चिलिमा की प्लेन क्रैश में मौत हो गई। मलावी के राष्ट्रपति लाजारस चकवेरा ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 24 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद विमान का मलबा मिला है। एयरक्राफ्ट में 9 लोग सवार थे। इनमें से कोई जिंदा नहीं बचा। उपराष्ट्रपति का विमान सोमवार 10 जून की सुबह ही रडार से गायब था। एविएशन अथॉरिटी ने कई बार विमान से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। एयरक्राफ्ट भारतीय समय के मुताबिक सोमवार दोपहर 2.47 बजे मलावी की राजधानी लिलोंग्वे से रवाना हुआ था। 

Files