कांग्रेस है तो मनी हाइस्ट फिक्शन की जरूरत किसे है', पीएम मोदी कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू कांग्रेस पर निशाना साधा है.
भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला: कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के घर पर छापेमारी के दौरान 351 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद हुए. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
पीएम मोदी ने बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए वीडियो को रीट्वीट किया और लिखा, भारत में मनी हीस्ट की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है जिसकी डकैती 70 साल से मशहूर है और गिनती जारी है।
धीरज साहू के खिलाफ 6 दिसंबर से इनकम टैक्स की कार्यवाही चल रही थी. उनके घर से मिले पैसों की फोटो और वीडियो को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उनके ठिकानों पर एक हफ्ते से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. भारी कैश की बरामदगी के बाद कांग्रेस पार्टी भी बैकफुट पर है.
सांसद धीरज साहू के घर चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई मंगलवार (12 दिसंबर) को पूरी हो गई. छह दिन पहले झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में धीरज साहू के 9 ठिकानों पर छापेमारी और तलाशी ली गई थी. रविवार (10 दिसंबर) तक छापेमारी में कुल 351 करोड़ रुपये गिने गए. इसके बाद यह रकम और बढ़ने की उम्मीद है. यह किसी भी एजेंसी द्वारा छापेमारी के दौरान की गई अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है.
केंद्र सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि धीरज साहू के घर से बड़ी नकदी बरामदगी के मामले की जांच अब केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर सकती है. आयकर विभाग ने छापेमारी की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय को दे दी है. आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि बलांगीर और टिटलागढ़ से सबसे ज्यादा 310 करोड़ रुपये नकद मिले हैं. बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई, मुख्य रूप से बलांगीर और तिलागढ़ में शराब भट्टियों से। साहू ग्रुप पर भी टैक्स चोरी का आरोप है. इसी सिलसिले में छह दिसंबर को छापेमारी शुरू हुई थी. अधिकारियों ने यह नकदी कुल 176 बोरियों में रखी थी.
जिस दिन नकदी बरामदगी की सूचना मिली, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, ''देशवासियों को नोटों के इन ढेरों को देखना चाहिए और फिर उनके (कांग्रेस) नेताओं के ईमानदार भाषण सुनने चाहिए।''
Files
What's Your Reaction?






