कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, 20 घंटे तक की देरी से चल रही ट्रेन

Nov 18, 2024 - 12:19
 0  1
कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, 20 घंटे तक की देरी से चल रही ट्रेन

नई दिल्लीः देश में अब ठंड ने दस्तक दे दी है। अलग-अलग राज्यों में तेजी से तापमान गिर रहा है। उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में कोहरे की स्थिति बन रही है। इसका असर अब ट्रेनों और हवाई सेवाओं पर देखी जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली से आने-जाने वाली 36 से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। वहीं कई फ्लाइट एक से डेढ़ घंटे लेट से पहुंच रहे हैं। ट्रेन लेट होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों से अपील है कि वे घर से रवाना होने से पहले अपने ट्रेन की स्थिति देख लें। इसके लिए रेलवे के विभिन्न एप्स की मदद ली जा सकती है।


पांच घंटे से अधिक विलंब से दिल्ली पहुंचने वाली प्रमुख ट्रेनें

  • जय नगर -आनंद विहार टर्मिनल विशेष-15.10 घंटे
  • मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट विशेष (05219) -पांच घंटे
  • मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन एक्सप्रेस(05283) -साढ़े छह घंटे
  • दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस- 13 घंटे
  • सीएसएमटी-फिरोजपुर पंजाब मेल-12.17 घंटे
  • दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-सात घंटे
  • बेगुसराय-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-आठ घंटे
  • मालदा टाउन-नई दिल्ली विशेष (03413)-साढ़े सात घंटे
  • कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा हिमसागर एक्सप्रेस-20.06 घंटे
  • दरभंगा-पुरानी दिल्ली विशेष (04067)- 21.27 घंटे


जहरीली हुई दिल्ली की हवा

आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के विभिन्न स्तर दर्ज किए गए, नोएडा की हवा 384 एक्यूआई के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में थी, फरीदाबाद में 320 एक्यूआई को 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. जबकि गाजियाबाद और गुरुग्राम को क्रमशः 400 और 446 के एक्यूआई के साथ 'गंभीर' स्थितियों का सामना करना पड़ा.


मौसम विभान ने भी जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कोहरे ने दृश्यता को काफी कम करके स्थिति को और भी खराब कर दिया है. कोहरे और जहरीली हवा के संयोजन ने उड़ान संचालन को बाधित कर दिया है, जिससे बड़े पैमाने पर देरी हो रही है.


प्रदूषण पर अंकुश लगाने के कड़े उपायों के बावजूद दिल्ली धुंध में डूबी हुई है. स्थानीय लोग शहर को "गैस चैंबर" के रूप में बता रहे है. स्थिति बद से बदतर हो गई है और नागरिकों को जहरीली हवा में सांस लेने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. ठंडी हवा के आने से स्वास्थ्य संकट बढ़ गया है.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow