जेप्टो ने जुटाया 340 मिलियन डॉलर का फण्ड
जेप्टो ने जुटाया 340 मिलियन डॉलर का फण्ड
इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप जेप्टो की वैल्यूएशन 40% बढ़कर 5 बिलियन डॉलर (₹41,931 करोड़) हो गई है।जिसके बाद जेप्टो ने स्टेटमेंट जारी कर इस बात की
सूचना दी
कंपनी ने बताया कि इस फंडिंग राउंड में कंपनी ने करीब 340 मिलियन डॉलर (₹2,851 करोड़) जुटाए हैं। इस फंडरेजिंग राउंड में जनरल कैटालिस्ट पार्टनर्स, ड्रैगन फंड, एपिक कैपिटल, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और डीएसटी ग्लोबल शामिल रहे।जो देश के ई-कॉमर्स बाजार में विदेशी निवेशकों द्वारा लगाया गया नवीनतम बड़ा दांव है।
जेप्टो ने जून में ₹5,577 करोड़ फंड जुटाया था
तीन साल पुरानी कंपनी ने पिछले महीने (जून ) प्राइमरी फंडिंग राउंड में 3.6 बिलियन डॉलर (₹30,190 करोड़) की वैल्यूएशन पर 665 मिलियन डॉलर यानी ₹5,577 करोड़ का फंड जुटाया था।
2023 में कंपनी को यूनिकॉर्न स्टेटस मिला था
वहीं अगस्त 2023 में कंपनी ने 235 मिलियन डॉलर (₹1,970 करोड़) का फंड जुटाया था, तब कंपनी को 1.4 बिलियन डॉलर (₹11,741 करोड़) की वैल्यूएशन के साथ यूनिकॉर्न स्टेटस मिला था।
जेप्टो के CEO अदित पालिचा ने कहा था कि कंपनी 100 करोड़ डॉलर की सेल्स के साथ करीब ढाई साल में अपने ग्रॉस मर्चेंटाइज वैल्यू (GMV) को बढ़ाने में कामयाब रही। यह दुनिया भर में किसी इंटरनेट कंपनी के लिए सबसे तेज ग्रोथ रही है। उम्मीद है कि हम जल्द ही IPO लाने के लिए तैयार हो जाएंगे।