उज्जैन एमएसएमई को सशक्त बनाने हेतु रैम्प योजना के अंतर्गत वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित की गई |

May 12, 2025 - 14:44
 0  2
उज्जैन एमएसएमई को सशक्त बनाने हेतु रैम्प योजना के अंतर्गत वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित की गई |

उज्जैन, 16-17 अप्रैल 2025: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा रैम्प (रेजिंग एंड एक्सेलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस) योजना के अंतर्गत दो दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 16–17 अप्रैल को होटल रुद्राक्ष, उज्जैन में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के एमएसएमई को संगठित आपूर्ति श्रृंखलाओं से जोड़ना, नीति जानकारी प्रदान करना और उत्पादकों को संभावित खरीदारों से जोड़ना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत पंजीयन और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उद्घाटन सत्र में माननीय आयुक्त, एमएसएमई विभाग ने उपस्थित उद्यमियों को संबोधित करते हुए रैम्प योजना की महत्ता और वेंडर विकास की भूमिका को रेखांकित किया।

कार्यक्रम के दौरान राज्य परियोजना कार्यान्वयन इकाई (SPIU) द्वारा रैम्प योजना की प्रगति, नवाचार व डिजिटल पहल पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात अमूल व आकाश नमकीन जैसे प्रमुख उद्योगों ने अपने वेंडर पंजीकरण प्रक्रिया, गुणवत्ता मानकों और स्थानीय आपूर्ति को लेकर आवश्यक जानकारियां साझा कीं।

इस कार्यक्रम में एमएसएमई नीति 2025 एवं स्टार्टअप नीति पर भी सत्र आयोजित किए गए, जिनमें वित्तीय प्रोत्साहन, तकनीकी उन्नयन, महिला व युवा उद्यमिता को प्रोत्साहन जैसे विषयों पर प्रकाश डाला गया।

दूसरे दिन, एफएसएसएआई, आईटीसी, बीआईएस एवं आईपीआर विशेषज्ञों द्वारा खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता मानकीकरण, बौद्धिक संपदा अधिकार, और ट्रेड्स प्लेटफॉर्म की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के समापन समारोह में सभी वक्ताओं, उद्योग प्रतिनिधियों एवं भागीदारों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से एमएसएमई के सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow