छतरपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई। रात करीब 10:30 से 11 बजे के बीच छतरपुर रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज से आई ट्रेन से उतरते समय एक यात्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिजावर के पास ग्राम बक्सोंई निवासी शिवलाल अहिरवार (45) के रूप में हुई है। शिवलाल अपना इलाज कराने नैनी गए थे। वापसी के दौरान जब वह छतरपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतर रहे थे, तभी भीड़ में पीछे से धक्का लगने से उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गए। घटना की जांच जारी
घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। गुरुवार सुबह 11 बजे उनका पोस्टमार्टम किया गया। मृतक के भाई खरगा अहिरवार ने घटना की जानकारी दी। सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे के अनुसार घटना की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?
admin 
