मुरैना में शादी के दौरान हर्ष फायर:युवक ने स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के पास की फायरिंग; वीडियो आने के बाद तलाश रही पुलिस
मुरैना के कोलुआ गांव में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वीडियो में आशीष तोमर नामक युवक दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के बाद रिवाल्वर से कई राउंड फायरिंग करता दिख रहा है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह गौर ने बताया कि आरोपी आशीष और उसके पिता सुरेश तोमर अब गांव छोड़कर ग्वालियर में रहते हैं। उनकी तलाश के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। तीन दिन पहले हुई इस शादी का वीडियो मंगलवार को सामने आया है। जिले में हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध कलेक्टर अंकित अस्थाना के आदेश पर मुरैना में हर्ष फायरिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस नियम के उल्लंघन पर शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के साथ जेल भी भेजा जा सकता है। कुछ समय पहले कैलारस में शादी समारोह के दौरान पंडाल के बाहर हर्ष फायरिंग में एक मासूम की मौत हो गई थी। बाद में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था। ASP सुरेंद्र पाल सिंह डाबर ने बताया मेरे संज्ञान में मामला आ चुका है। वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी करने की कोशिश की जा रही है।

What's Your Reaction?






