रीवा की चोरहटा थाना पुलिस ने नशा तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क पर एक और कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी कलीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। वह संभागीय कोरेक्स तस्कर विजय साहू उर्फ बुच्ची का करीबी साथी था। कलीम पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह मई 2024 से फरार चल रहा था। थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि कलीम अंसारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। यह विजय साहू उर्फ बुच्ची का सहयोगी। बुच्ची को पिछले सप्ताह गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब उसके सहयोगी कलीम को भी पकड़ लिया गया है। दर्जनभर मामलों में आरोपी था कलीम कलीम अंसारी शहर के अलग-अलग थानों में दर्जनभर से अधिक आपराधिक मामलों में नामजद था। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज थे। वह बुच्ची के नशा तस्करी नेटवर्क में अहम भूमिका निभाता था। गिरफ्तारी से पहले कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका था। कोर्ट से जेल भेजा गया
गिरफ्तार कलीम को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?
admin 
