सीएम ने मध्य प्रदेश कि बहनों को दी खुसखबरी 10 तारीख पहले रसोई गैस का सिलेंडर ₹450 खाते में डाले जायेगे

Nov 8, 2023 - 11:20
 0  1
सीएम ने मध्य प्रदेश कि बहनों को दी  खुसखबरी 10 तारीख पहले  रसोई गैस का सिलेंडर ₹450 खाते में डाले जायेगे

रसोई गैस का सिलेंडर ₹450 में ही मिलता रहेगा।बिजली के बड़े बिलों को लेकर भी चिंता मत करना।लाड़ली बहनों चिंता मत करना, तुम्हारे लिए मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे सियासी पारा हाई होता जा रहा है और नेताओं के दौरे और सभाओं की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। इसी बीच आज बुधवार को खरगोन पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बहनों और बेटियों से किए वादों को फिर दोहराया और कांग्रेस को जमकर घेरा।


 रसोई गैस का सिलेंडर ₹450 में ही मिलता रहेगा।बिजली के बड़े बिलों को लेकर भी चिंता मत करना।लाड़ली बहनों चिंता मत करना, तुम्हारे लिए मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है।इस बार 10 तारीख से पहले ही तुम्हारे खाते में पैसे डाल दिए हैं।मेरा संकल्प है कि हर बहन को लखपति बनाऊंगा।मेरे बेटे-बेटियों का एडमिशन अपनी मेहनत से मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा, तो उनकी फीस उनका मामा भरवाएगा।

 सीएम की भाजपा को वोट करने की अपील

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम आवास योजना का जिन्हें लाभ नहीं मिला है, वो चिंता न करें। गरीब परिवारों के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम सीएम राइज स्कूल बना रहे हैं। सीएम राइज स्कूलों में प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिलेंगी।मेरे भाइयों-बहनों… गांव-गाव जाएं, अखल जगाएं, जागरण का मंत्र फूंकें, सबको समझाएं, कमल के फूल की बटन दबाएं ताकि हम आपकी जिंदगी बदल पाएं।


कांग्रेस पर किया हमला करते हुआ कहा 

कांग्रेस ने अपने सवा साल के शासन में गरीबों के कल्याण की अनेक योजनाएं बंद करने का पाप किया था। कांग्रेस ने तो बेटियों को भी ठगने का काम किया था।कांग्रेस स्वार्थी और दगाबाज पार्टी है। ये पार्टी रहने लायक नहीं है, इसलिए उनके नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं।कल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मध्यप्रदेश में आये थे, उन्होंने कहा कि भाजपा के पाँच पांडव हमसे लड़ रहे हैं।यानी की आपने भी मान लिया कि कांग्रेस के नेता कौरव हैं। पांडव लड़ते हैं धर्म की लड़ाई और कौरव लड़ते हैं स्वार्थ की लड़ाई।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow