बिना रोक-टोक धड़ल्ले से बज रहे डीजे, विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

Feb 20, 2025 - 00:19
 0  1
बिना रोक-टोक धड़ल्ले से बज रहे डीजे, विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

अनमोल संदेश, निवाड़ी

बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से आयोजित होना है जिसके चलते विद्यार्थी लगातार अध्ययन कर रहे हैं लेकिन जिला मुख्यालय पर बिना रोक-टोक धड़ल्ले से फुल आवाज में बज रहे डीजे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित कर रहे हैं। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय के द्वारा डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन उसके बावजूद भी नगर में बिना किसी प्रशासनिक रोक-टोक के पूरे दिन डीजे बज रहे हैं। 

हालांकि प्रशासन द्वारा रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन यह प्रतिबंध केवल कागजों तक ही सीमित है जबकि पूरी रात नगर में धड़ले से डीजे बज रहे हैं जिन पर प्रशासन द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नहीं की जा रही है। तेज ध्वनि के साथ बज रहे डीजे से जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वहीं घरों में रह रहे बुजुर्ग लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर में लगभग एक दर्जन विवाह घर संचालित हैं जिनमे प्रतिदिन विवाह आयोजन के साथ-साथ अन्य आयोजन संपन्न हो रहे हैं और इन आयोजनों में देर रात्रि तक तेज ध्वनि के साथ डीजे बजाए जा रहे हैं जिससे विवाह घर के आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है तथा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। विद्यार्थियों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों ने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि पूरे दिन तेज ध्वनि के साथ बज रहे डीजे पर कार्यवाही की जाए।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow