दोपहिया वाहन चुराने वाले 02 शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर : इंदौर की हीरानगर पुलिस ने महंगे दोपहिया वाहन चुराने वाले 02 शातिर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है पकड़े गए आरोपियों से 7 मोटर साइकिल जिसमें 5 बुलेट 1 यामाहा और एक पल्सर पुलिस ने जब्त की है पकड़ी गए वाहनों की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है ।
दरअसल हीरा नगर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान एक बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसायकल के चालक को रोककर वाहन के दस्तावेज पूछने पर दस्तावेज होने से इंकार किया। नाम पता पूछने पर अपना नाम विशाल कौशल और अनुराग वरफा निवासी अमझेरा जिला धार का रहना बताया। आरोपियों द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि, मोटर सायकल उनके द्वारा हीरानगर थाने के विभिन्न जगहों से चुराई गई है। वही एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि 350 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान कर पकड़ा गया है वही आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए अमझेरा धार जिला से इंदौर आकर सिर्फ बुलेट को ही टारगेट कर चोरी की जाती थी आरोपी धार से आकर दिन में इंदौर शहर में वाहनों की रेकी करते थे aur रात में आकर वाहन चुराकर ले जाते थे। और अपना शौक पूरा कर लेते थे बहरहाल पुलिस द्वारा आने वाले दिनों में आरोपियों से और भी वाहन मिलने की संभावना जताई जा रही है।
Files
What's Your Reaction?






