दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से 15 लाख रुपए की लूट

Jan 9, 2025 - 18:02
 0  1
 दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से 15 लाख रुपए की लूट

भोपाल। कोलार गेस्ट हाउस के पास बुधवार को दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से 15 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है । बाइक सवार दो बदमाशों ने पैसों से भरा बैग लूटकर भाग निकले। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। लुटेरे पल्सर व अपाचे बाइक पर सवार थे। चूनाभट्टी पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को हवाला का अंदेशा है। पुराने शहर से पैसा नए शहर में आ रहा था। चूनाभट्टी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस के मुताबिक जानकी नगर निवासी साहिल मयूर के साथ मिलकर काम करता है। मयूर ने बुधवार कोकलेक्शन एजेंट साहिल से बोला कि पुराने शहर से सोनू नाम के युवक से 15 लाख रुपए लेकर आओ। यह पैसा उधार मंगाया गया था। साहिल के साथ रोहित एक्टिवा पर सवार होकर दोपहर डेढ़ बजे 15 लाख रुपए लेकर लौट रहा था। पैसे ब्लू रंग के बैग में रखे थे। दोनों अभी कोलार गेस्ट हाउस से थोड़ा आगे बढ़े थे, तभी पल्सर व अपाचे बाइक पर सवार दो लड़के आए। उन्होंने साहिल की गाड़ी को टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद पैसे से भरा बैग छीनकर भाग निकले।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow