फिर बाहर आया व्यापम का जिन्न! कांग्रेस ने मांगा शिवराज सिंह चौहान और जगदीश देवड़ा का इस्तीफा

कांग्रेस ने व्यापम घोटाले को लेकर शिवराज सिंह चौहान और जगदीश देवड़ा का इस्तीफा मांगा है। केके मिश्रा ने कहा है कि परिवहन आरक्षक घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने 12 साल बाद 45 परिवहन आरक्षकों की नियुक्ति निरस्त की और सरकार ने भी आख़िरकार अवमानना के डर के बाद, चार दिन पहले अदालत के आदेशानुसार आरक्षकों की बर्खास्तगी के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये बात कांग्रेस के उन आरोपों को बल दे रही है कि व्यापम की कोई भी परीक्षा बिना अनियमितता, घोटाले और भ्रष्टाचार के पूर्ण नहीं हुई है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने इस मुद्दे पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तत्कालीन परिवहन मंत्री जगदीश देवड़ा के इस्तीफे की माँग की है। उन्होंने कहा कि अगर वे इस्तीफा नहीं देते हैं तो पीएम मोदी को वर्तमान में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को और मुख्यमंत्री मोहन यादव वर्तमान में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को बर्खास्त करना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने भूपेंद्र सिंह से सार्वजनिक माफी की माँग भी की है।
Files
What's Your Reaction?






