महाकुंभ में रोपित किए जाएंगे 2 लाख 71 हजार पौधे, आस्था के महा मेले के साथ ग्रीन क्लीन होगा प्रयागराज

Nov 5, 2024 - 16:02
 0  1
महाकुंभ में रोपित किए जाएंगे 2 लाख 71 हजार पौधे, आस्था के महा मेले के साथ ग्रीन क्लीन होगा प्रयागराज

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम तट पर जनवरी 2025 में लगने जा रहे महाकुंभ की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ को दिव्य, भव्य, स्वच्छ और हरित स्वरूप देने के लिए कुंभ मेला प्रशासन के सभी विभाग सहयोग कर रहे हैं. महाकुंभ को हरित स्वरूप देने के लिए कुंभ क्षेत्र को पॉलीथीन मुक्त रखा जाएगा और इसके बाहर हरित पट्टिकाओं का विकास किया जा रहा है. इस प्रयास से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प धरातल पर उतर रहा है.

सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश है कि महाकुंभ 2025 में प्रयागराज स्वच्छता का मॉडल बने. इसके लिए सामूहिक प्रयास किए जा रहे हैं. वन विभाग, नगर निगम और प्रयागराज विकास प्राधिकरण मिलकर मेगा प्लांटेशन अभियान चला रहे हैं. जिसमें 2 लाख 71 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे। प्रभागीय वनाधिकारी प्रयागराज, अरविंद कुमार का कहना है कि वन विभाग इस अभियान के अंतर्गत 29 करोड़ के बजट से 1.49 लाख पौधे रोपित करेगा। इसमें सरस्वती हाईटेक सिटी में 20 हेक्टेयर में 87 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे।

वन विभाग जिले की सड़कों के दोनों तरफ पौध रोपण का अभियान चला रहा है। शहर की तरफ जाने वाली 18 सड़कों में भी सघन पौधारोपण किया जा रहा है, जिसके तहत 50 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे। इन सड़कों के किनारे कदम्ब, नीम, और अमलताश जैसे पौधे लगाए जा रहे हैं।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow