रीवा-इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर को रीवा, 7 को इंदौर से चलेगी

Nov 6, 2024 - 11:16
 0  1
रीवा-इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर को रीवा, 7 को इंदौर से चलेगी

त्यौहारों के दौरान यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रीवा-इंदौर-रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 02186-02185 रीवा-इंदौर-रीवा स्पेशल ट्रेन रीवा से छह नवंबर को तथा इंदौर से सात नवंबर को चलेगी। यह गाड़ी रीवा से प्रारंभ होकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर एवं उज्जैन होकर इंदौर स्टेशन पर पहुंचेगी।

ट्रेन 02186 रीवा-इंदौर स्पेशल रीवा से रात 8:45 बजे रवाना होगी रानी कमलापति सुबह 6:10 बजे, भोपाल 6:30 बजे, संत हिरदाराम नगर 7 बजे, उज्जैन 9 बजे पहुंचकर सुबह 11:10 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन 02185 इंदौर-रीवा स्पेशल इंदौर से दोपहर 1 बजे रवाना होगी तथा उज्जैन 2:25 बजे, संत हिरदाराम नगर 5:20 बजे, भोपाल 5:50 बजे, रानी कमलापति 6:07 बजे, जबलपुर रात 11:40 बजे पहुंचकर अगले दिन रात 3:45 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow