सीरीज पांचयत के 2 सीजन होंगे साथ में शूट

Aug 29, 2024 - 13:32
 0  1
सीरीज पांचयत के 2 सीजन होंगे साथ में शूट

सीरीज पांचयत के 2 सीजन होंगे साथ में शूट

वेब सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन इसी मई में रिलीज हुआ था जिसको जनता का   काफी अच्छा रेस्पॉन्स  मिला था । सीरीज को  मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए  मेकर्स ने  इसके दो सीजन एक साथ शूट करने का फैसला लिया । अक्टूबर से ही शो के चौथे सीजन की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर में शुरू कर दी जाएगी। 

 पंचायत एक भारतीय हिंदी भाषा की हास्य नाटक वेबसीरीज है, जिसे द वायरल फीवर ने बनाया है। यह प्राइम वीडियो पर प्रसारित होता है। इसमें जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता राजवार शामिल हैं। इसके निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा हैं। यह कहानी इंजीनियरिंग किये हुए लड़के की है जो बेहतर नौकरी की तलाश में ग्राम पंचायत का सचिव बनकर उत्तर प्रदेश के फुलेरा गाँव में जाता है।

मेकर्स कर रहे  बारिश  के सीजन का ख़तम होने का इंतज़ार  

मुंबई  में इस सीरीज का  प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। और अनुमान लगया जा रहा है की इसका चौथा सीजन भी चुनाव के आस पास  ही  रिलीज़ होगा ।मेकर्स इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए एमपी में बारिश का सीजन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं चौथे सीजन में मूल रूप से तीन ट्रैक चलेंगे। एक चुनाव का घमासान, दूसरा पंचायत सचिव का रोमांस और कैट एग्जाम का रिजल्ट और तीसरा प्रहलाद का चुनाव को लेकर अंतर्विरोध।’ 

 


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow