3 साल की भांजी का गाला रेत कर की हतया

Sep 3, 2024 - 12:38
 0  1
3 साल की भांजी का गाला रेत कर की हतया

3 साल की भांजी का गाला रेत कर की हतया 

भोपाल में एक युवक ने अपनी तीन साल की भांजी की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात रविवार रात जहांगीराबाद इलाके की है। आरोपी फराज की गिरफ्तारी कर ली गई है। हत्या करने वाले मामा ने पुलिस को दिए इकबालिया बयान में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि हत्या वह भांजी रुमेजा की नहीं, भांजे की करना चाहता था।

भांजा याहया आठ साल का हो गया है। समझदार है, मेरे साथ अकेले कहीं नहीं जाता था। भांजी को घर में देख सही मौका लगा। लिहाजा उसने भांजी की ही हत्या कर दी। पहले उसके गले में सीधा चाकू घुसा दिया। इसके बाद तीन बार गले को रेता। फिर उसके हाथ की कलाई पर भी कट मार दिया। हर हाल में चाहता था कि वह जिंदा न बचे। यह सब कर सिर्फ बच्ची के पिता को तकलीफ देना चाहता था। भांजे को एक बार स्विमिंग पूल में डुबोकर मारने का प्रयास भी कर चुका हूं।

उसके कारण मेरी वेल्यु घर में कम होती गई। बहन जब घर में आती थी काम को लेकर ताना मारती थी। उसकी बातों में आने के बाद मां भी मुझे डांट फटकार लगाती थी। घर के तमाम फैसलों में मुझ से पहले जीजा को पूछा जाता था। वह भी मुझे मां की नजरों में नकारा साबित कर देते थे। इन तमाम चीजों से मैं डिस्टर्ब हो चुका था। उसके तकलीफ देने के लिए बच्चे ही मुझे आसान टार्गेट लगे।

पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल छुरी को जब्त कर लिया है। टीआई आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि आरोपी फराज से सभी जरूरी पूछताछ कर ली गई है। लिहाजा उसके रिमांड की जरूरत फिलहाल नहीं थी।

बच्ची के पिता अम्मार ने बताया कि 25 दिन पहले परिवार के साथ परवलिया क्षेत्र स्थित फार्म हाउस गए थे। वहां आरोपी फराज ने बड़े बेटे याह्या उस्मानी को स्विमिंग पूल में डुबाने की कोशिश की थी। यह देखकर मैंने गुस्से में फराज को थप्पड़ मार दिया था। तभी से ही वह रंजिश रखता था।

शनिवार को पत्नी नूरिस बेटी रुमेजा को लेकर मायके गई। वहां सास ने दोनों को रोक लिया। रविवार को फराज अपनी बाइक की सर्विसिंग कराकर रात को घर लौटा। नूरिस ने उसे नौकरी करने की समझाइश दी। यही बात उसे बुरी लग गई। कुछ देर बाद उसने छुरी से बेटी का गला रेत दिया।

वार इतने गहरे थे कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि पत्नी उसे अस्पताल लेकर पहुंची, तब तक देर हो चुकी थी। आरोपी ने बच्ची के गले में सीधा चाकू घोंपा था।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow